Top And Best Maruti Suzuki Cars – टॉप एंड बेस्ट Maruti Suzuki गाड़ी

singh
6 Min Read

नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है आज का इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Maruti Suzuki Cars के बारे में, दोस्तों भारत में 23 Maruti Model बिक्री के लिए भारत में  available है, Maruti 6 नाई गाड़िया भारत में लांच हुई है।

जैसे Maruti Invicto, Maruti Swift 2023, Maruti Swift Hybrid, Maruti EVX, Maruti XL5, Maruti Wagon-R Electric, तो दोस्तों चलिए इस आर्टिकल से जानते है इनके features और specification के बारे, जो Suzuki Maruti के आपको देखने को मिलेंगे, तो आर्टिकल को अंत तक पड़ना ताकि इनके बारे में आप अचे से जान सको। तो दोस्तों बिना किसी देरी के चलिए बात करते है।

Top And Best Maruti Suzuki Cars – टॉप एंड बेस्ट Maruti Suzuki गाड़ी

1. Maruti Brezza:

Maruti Brezza

Maruti Brezza इतनी शानदार और लाजबाब है की देखने वाले इसे देखते रहेजाएंगे, और इसमें बैठने का style भी आरामदायक है, Maruti Brezza आपको चार variant में मिलजायेगा  LXi, VXi, ZXi, और ZXi (O), इसकी कीमत की बात करे तो ये आपको 8.29 से 14 लाख के variant के हिसाब से आपको ये Maruti Brezza मिलजायेगा। 10 अलगअलग color में भी आपको देखने को मिलजायेगा।

अब बात करते है इसकी feature तो Head up display, 360 degree camera, Height adjustable front seat belts, Auto Day/Night rear view mirror, ARKAMYS Surround Sense System with wireless Android Auto and Apple CarPlay, Onboard voice assistant, Wireless charging, Fast, charging USB -Type A and C (Rear), Suzuki Connect, Steering adjust – tilt and telescopic, Engine push start/stop button, Ambient interior lights, Sunroof, Auto headlamps, Alloy wheels जैसे features शामिल है।

अब अगर हम इसकी engine को देखे तो हमें ये इसमें 1426cc का engine है, नई Maruti Suzuki Brezza 1.5-liter K12C petrol engine द्वारा संचालित है जो 103bhp और 138Nm का torque पैदा करता है। इस motor को six-speed manual और automatic or unit के साथ जोड़ा गया है। Maruti Brezza साल 2022 में 10 April को भारत में launch हुआ था। 

2. Maruti Suzuki Fronx:

Maruti Suzuki Fronx

Fronx एक latest Model है, Maruti Suzuki का, Maruti Fronx की पांच variant आपको देखने को मिलनेँगे, Sigma, Delta, Delta+, Zeta, और Alpha, 9 अलग color में अत है, ये गाड़ी और इसकी कीमत को देखे तो Maruti Fronx का कीमत आपको 7.47 से 13.14 लाख में अपने अलग अलग variant के हिसब से मिलजाएँगे।

अब इसकी features को देखे तो इसकी बाहर की तरफ, Fronx में LED Headlamps, LED Tail Light, 16 inch के dual-tone alloy wheels, contrast color की faux skid plates और sliver rood rails हैं, ये मॉडल 5 लोगो को बैठने की क्षमता रखता है, Side and curtain airbags, All 3-point seat belts, Auto-dimming inside rearview mirror, Electronic Stability Program, Hill hold assist, 360 degree camera, Automatic headlamps, Engine Start/Stop button wireless charger, Steering adjust – tilt and telescopic, ARKAMYS Premium Sound System with wireless Android Auto and Apple CarPlay, head up display, Fast USB, Charging Sockets -Type A and C (Rear),
Suzuki Connect alloy wheels जैसे फीचर्स आपको मिलजाएगी।

अब अगर इसकी engine की बात करे तो आपको Maruti Fronx 1.2-liter, चार-सिलेंडर, NA petrol engine द्वारा संचालित है जो 89bhp का output और 113Nm का torque और 1.0-liter, तीन-सिलेंडर, turbo-petrol engine है जो 99bhp और 147 Nm का torque पैदा करता है। gearbox option में five-speed manual unit, एक AMT unit और एक six-speed toque convert स्वचालित unit शामिल है। Safe की बात करे तो Fronx SUV का अभी तक कोई पार्किसन नहीं की गई है।

3. Maruti Baleno:

यह आपको शानदार परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज देगा। यह बहुत प्यारा है देखने में. इसकी service बहुत अच्छी है, Baleno 1 April 2023 में launch हुआ था। चार variant में ये Maruti Baleno आपको देखने को मिलेंगे Sigma, Delta, Zeta, और Alpha का वैरिएंट।

अब फीचर्स की तरफ जाने तो बाहरी हिस्से में, जैसे LED DRL, Projector Headlamp, Dual-tone Alloy Wheels, LED Tail Light, Front Door-mounted ORVMs, एक conventional antenna, एक rear wiper और washer, और एक high-mount stop lamp के साथ एक rear spoiler, Premium hatchback का interior एक Head-up display (HUD), 6-airbags, Suzuki connect, एक 9 inch smartplay studio touchscreen infotainment, Apple CarPlay और Android Auto, एक Arkamys-sourced Music system, cruise control automatic ke sath rear AC vents के साथ climate control और height adjustment driver seat आपको maruti baleno की features देखने को मिलजाएंगी।

आपको इसमें आपको इसमें 1197cc का engine देखने को मिलजायेगा, Baleno1.2-litre, four-cylinder petrol engine developing 88bhp और 113Nm का torque देती है. Transmission options के साथ five-speed manual unit और AMT gearbox देखने को मिलता है। अब इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो आपको ये बोहोत ही सस्ते में मिल जायेंगे जैसे की  6.61 Lakh से Rs. 9.88 Lakh के अंदर।

Conclusion:

तो दोस्तों ये रही Maruti Suzuki की कुछ शानदार Cars, अहा करता हु ये आर्टिकल आपको आपको इन cars के बारे में अच्छी खासी ज्ञानप्राप्त हुई है, अगर कोई दिक्कत हो इस या कोई प्रश्ना हो इस article के बारे में तो हमें comment करके ज़रूर बतिये हम आपका प्रांसना का उत्तर तुरंत देदेंगे। फ़िलहाल आज का लिए ये आर्टिकल हम यही ख़तम करते है और मिलते है अगले आर्टिकल में तबतक के लिए अलविदा दोस्तों।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *