TATA Motors Best Cars

singh
6 Min Read

नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है इस स्वागत करते है आज के इस आर्टिकल में, तो दोस्तों आज हम बात करेंगे, Top TATA Motor Car के बारे में। दोस्तों पिछले कुछ सालो में TATA ने  Top manufacturing company का नाम कमाया, भारत में।

और अब TATA अपने हर गाड़िओ में safety का बोहोत ध्यान दे रहा जिससे बिक्री का बिंदु ज़्यादा हो सके, तो आइये हम जानेंगे, इनके mileage के बारे में और क्या क्या features और specification हमें इस TATA के car में देखने को मिलेंगे, हम सुब जानेंगे, तो उसके लिए आप सबको ये article को अंत तक पड़ना होगा। तो दोस्तों बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है।

1. TATA Nexon:

TATA Nexon

तो दोस्तों TATA Nexon आपको multi  Variant में आपको मिलजायेगा, अगर आपको इस गाड़ी की Price की बात करे तो आप ये 7.80 से 14.50 लाख के अंडर मिलजाएँगे Variant के आधार पर ये ।

अब इस दोस्तों इस गाड़ी की हम अगर फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें, TPMS Automatic climate control Cruise control Keyless start/stop button Eight way manually adjustable driver seat Leatherette seat upholstery Rain sensing wiper Electrically adjustable sunroof Automatic headlamps Halogen projector Cornering headlights Ambient lighting Wireless charger और Seven-inch touchscreen infotainment unit जैसी features शामिल है।

1.2-लीटर turbocharged petrol engine 5,500rpm पर 118bhp और 1,750rpm पर 170Nm का टॉर्क generate करता है। दूसरी ओर, BS6 2 RDE-ke अनुसार1.5-लीटर डीजल इंजन 4,000rpm पर 108bhp और 1,500rpm पर 260Nm का टॉर्क पैदा करता है 1199 से 1497cc का engine आपको 24 किलोमीटर का mileage देती है। अब अगर हम इसकी safety की बात करे dual front airbags, और  ABS के साथ  EBD, ISOFIX और front seat belt reminders शामिल है। TATA Nexon 6 Color पे उपलब्ध है, जैसे की Foliage Green, Flame Red, Pure Silver, Daytona Grey, Calgary White और Atlas Black.

2. TATA PUNCH:

TATA Punch

दोस्तों गाड़िया जितनी छोटी होती जाती है, safety पे उतना ही compromise किया जाता है, पर TATA Punch पे वो problem नहीं है।

इस गाड़ी में आपको चार variant आते है, जैसे की Pure, Adventure, Accomplished और Creative. अब अगर हम इस गाड़ी के design की बारे में बात करते है, तो पहली चीज़ आप notice करोगे की इसका Front जो है वो काफी Gucci है, आपको एक अच्छा road presence आपको देखने को मिलजायेगा, और आपको split head lamp आजाता है, ऊपर आपके पास running LED है, और साथ में आपके पास indicator भी उसी में आजाता है, निचे आपके पास आजाता है projector head lamp उसके निचे आपको Fog lamp मिजायेंगे।

16 इंच के wheels आते है, ताकि आपको अच्छा खासा Ground Clearance भी मिले, और साथ ही में एक जो, SUV का stands है वो clearly evident रहे। इसका Rear Door वो ऊपर से खुलते है, अगर देखते है तो यहाँ पैर आपको हैंडल नहीं दिया होता है एक दम क्लीन design होता है इसका। और इसका door 90 डिग्री तक खुलजाता है।

अब अगर हम गाडी के पीछे की तरफ जायेंगे तो यहाँ पे एकदम stylish look दिया हुआ है, simple look दिया हुआ है। अगर हम इसकी boot space देखते है, जिसमे आपकी 366-liter की boot space देखने को मिलजायेगा।

अब गाड़ी के अंदर की बात करे तो हमें इसमें Eye Catching Dashboard मिलजाती है premium look और stylish feels के साथ। PREMIUM UPHOLSTERY WITH TRI-ARROW DESIGN आपको मिलती है जिसे आपको Loyalty जैसे महसूस होता है। Spacious interior and flat rear फ्लोर है क्योंकि किसी को भी तंग महसूस करना पसंद नहीं है।

और अगर हम सफ्तय के बात करे तो आपको इसमें DUAL AIRBAGS मिलजाता है और REVERSE PARKING CAMERA जिससे आप बेफिक्र होक अपने गाडी को reverse कर सकते हो। Front fog lamps के साथ cornering function है ISOFIX का support है, ताकि आप अपने बच्चों को दुनिया की किसी भी चिंता से मुक्त रख सकें।

3. TATA Tiago:

TATA Tiago

TATA Tiago 5 Variant में आता है, 2023 में launch हुई ये Tiago मार्किट में आपको 8.11 लाख में मिलजायेगा।

अब अगर इस गाड़ी का फीचर्स के बारे में बात किया जाये तो इसमें आपको, new grille, reworked front bumper, a new air dam, circular fog lights, black ORVMs, और एक नया set 15-inch dual-tone alloy wheels के साथ . The interior of the Tata Tiago seven-inch touchscreen infotainment system के साथ Apple CarPlay और  Android Auto, a fully digital instrument cluster, automatic climate control, a flat-bottom steering wheel, an engine start-stop button, and a cooled glovebox के साथ आता है। TATA Tiago 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, NA Revotron Petrol engine द्वारा संचालित है जो 85bhp और 113Nm का torque पैदा करता है।

इस motor को five-speed manual transmission और एक AMT Unit के साथ जोड़ा गया है। CNG Variant 72bhp और 95Nm का torque पैदा करता है और इसे केवल five-speed manual unit के साथ पेश किया जाता है। 

Conclusion:

तो दोस्तों ये आर्टिकल अगर आपको पसंद ए तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताना, और शेयर करना। यो दोस्तों अज्ज का अर्टिकलर हम यही ख़तम करते है और मिलते है अगली आर्टिकल में तबतक के लिए अलविदा दोस्तों।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *